Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नशा जीवन व परिवार को नाश करने का कारण बनता है-संजना सिंह

नशा जीवन व परिवार को नाश करने का कारण बनता है-संजना सिंह

216

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। मध्य निषेध दिवस के अवसर पर शुभांकर वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में लाला राम आदर्श इंटर कालेज नरौली में मद्य निषेध विभाग द्दारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने भाग लिया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामा अशीष यादव,द्वितीय स्थान सुबुही खान,तृतीय स्थान अनमोल यादव,चतुर्थ स्थान करिश्मा विश्वकर्मा व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान युवराज यादव,द्वितीय स्थान सत्यम शर्मा,तृतीय स्थान श्यमू यादव व चतुर्थ स्थान राम करन ने प्राप्त किया।


जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई।सोसयटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव ने कहा कि नशा जों भी करता है उसे समाज में सम्मान नही मिलता बल्कि उसे समाज मे तृश्कार का सामना करना पड़ता है।नशा हमारे जीवन और परिवार को नाश करने का कारण बनता है।कालेज के प्रबंधक राकेश यादव ने कहा की शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी कालेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बच्चो को जागरूक कर रहे है।मै सोसयटी की काफी प्रशंसा करता हूं और धन्यवाद देता हूँ।इस अवसर पर सदस्य आकृति वर्मा,एश्वर्या सिंह,अनुभव वर्मा,मो0 अनवर,हनुमान सिंह,प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव,शिक्षक सालिक राम,कपिल श्रीवास्तव,विजय प्रकाश,नीलम यादव,प्रभा यादव व निशा श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।