15 अगस्त को लालकिले पर आमंत्रित की गई, ड्रोन/लखपति दीदियाँ

67
15 अगस्त को लालकिले पर आमंत्रित की गई, ड्रोन/लखपति दीदियाँ
15 अगस्त को लालकिले पर आमंत्रित की गई, ड्रोन/लखपति दीदियाँ

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली मे लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत 3 लखपति दीदी एवं 5 ड्रोन दीदियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है ।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए मा0 प्रधानमन्त्री जी के प्रति व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने लखपति दीदियों में और लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर दीदियों व ड्रोन दीदियों में न केवल नये उत्साह न नयी ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास का भाव और अधिक दृढ़ होगा। यही नहीं इससे पूरे देश व प्रदेश की महिलाओं में आत्मसम्मान का भाव जागृत होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के और इनके सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तर से तीन नोडल अधिकारियों को लगाया गया है। इनके रहने- खाने व ट्रैवल की समुचित व्यवस्था करायी गयी है।इन दीदियों को दिल्ली जाने का रिजर्वेशन करा दिया गया है। 15 अगस्त को लालकिले पर आमंत्रित की गई, ड्रोन/लखपति दीदियाँ

ग्राम्य विकास आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इन दीदियों को सम्मिलित होना है ।जिनमे लखपति दीदियाँ राधा लक्ष्मी अयोध्या से, सीमा देवी वाराणसी से तथा राजश्री शुक्ला बाराबंकी से प्रतिभाग करेंगी।इस कार्यक्रम में ड्रोन दीदियाँ सुनीता देवी जनपद सीतापुर से , अंजना यादव अमेठी से, अल्पना रानी बिजनौर से, सुनीता बाबा खीरी से एवं आशा देवी वाराणसी से मुख्य रूप से सम्मिलित है। ये सभी दीदियाँ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों की सदस्या हैं तथा इनके द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं।अन्य दीदियों को भी इनसे प्रेरणा मिल रही है। इन सभी दीदियों को नयी दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से भी मिलने का मौका प्राप्त होगा, साथ ही साथ सभी दीदियों को इस अवसर पर नयी दिल्ली के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराया जायेगा, जिससे इनका और अधिक ज्ञानवर्धन होगा।इन सभी दीदियों को 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचना है और 16 अगस्त को वापसी है। 15 अगस्त को लालकिले पर आमंत्रित की गई, ड्रोन/लखपति दीदियाँ