
लखनऊ के KGMU से जुड़े लव जिहाद मामले में अब सबसे बड़ा ब्रेकिंग अपडेट सामने आया है। आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ ऐसी अहम जानकारी लगी है, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी है। मोबाइल, चैट, कॉल डिटेल और संपर्कों की जांच में ऐसे संकेत मिले हैं, जो इस केस को व्यक्तिगत अपराध से आगे एक संगठित साजिश की ओर ले जाते हैं। डॉ.रमीजुद्दीन की गिरफ्तारी पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी
KGMU लव जिहाद और धर्मांतरण मामले में आरोपी डॉ.रमीजुद्दीन उर्फ रमीज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. रमीज के मोबाइल और डिजिटल सबूतों से पता चला है कि उसके तार प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं। KGMU प्रशासन ने मामले की STF से जांच कराने के लिए शासन को लेटर लिखा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर रमीज की गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक नया मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल की शुरुआती जांच में कई ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिन्हें केस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। मोबाइल में मौजूद चैट, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल डेटा से डॉ. रमीज की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी मिली है।
























