मथुरा हैरिटेज सिटी के लिए डीपीआर अनुमोदित

44
मथुरा हैरिटेज सिटी के लिए डीपीआर अनुमोदित
मथुरा हैरिटेज सिटी के लिए डीपीआर अनुमोदित

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित पीपीपी बिड इवोल्यूशन कमेटी की बैठक संपन्न। बैठक में जनपद-मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में हैरिटेज सिटी की स्थापना के लिए डीपीआर अनुमोदित। मथुरा हैरिटेज सिटी के लिए डीपीआर अनुमोदित


लखनऊ
। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीपीपी गाइडलाइंस के अनुसार गठित पीपीपी बिड इवोल्यूशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में आईआईडीसी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनपद-मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में हैरिटेज सिटी की स्थापना के लिए डीपीआर को अनुमोदन प्रदान किया। हैरिटेज सिटी की परियोजना पीपीपी मोड पर कंसेशनायर के माध्यम से विकसित की जाएगी।

       कमेटी द्वारा परामर्शदाता संस्था सीबीआरई को हैरिटेज सिटी के विकास हेतु बिड डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के लिये निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही सीबीआरई द्वारा बिड डॉक्यूमेन्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके अनुसार हैरिटेज सिटी के विकास हेतु कंसेशनायर का चयन कर हैरिटेज सिटी परियोजना का कियान्वयन किया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्रा0लि0 द्वारा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सुझाये गये लगभग 753 एकड़ क्षेत्र में थीम बेस्ड हेरीटेज सेण्टर, योगा वेलनेस सेण्टर, कनवेंशन सेण्टर, होटल, हाट डेवलपमेंट फार लोकल आर्टस एण्ड क्राफ्ट, टूरिज्म रिटेल सेण्टर इत्यादि के विकास हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

       उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जनपद-मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में राया नगरीय केन्द्र के अन्तर्गत हैरिटेज सिटी के विकास हेतु डी०पी०आर० परामर्शदाता संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्रा0लि0 द्वारा तैयार की गयी है। प्राधिकरण द्वारा परियोजना हेतु भूमि उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें होने वाला व्यय प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाना है, जिसके सापेक्ष कंसेशनायर द्वारा प्राधिकरण को एनुअल प्रीमियम देय होगा। हैरिटेज सिटी के विकास हेतु अन्य सभी व्यय कंसेशनायर द्वारा वहन किये जायेंगे। प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा0 अरुण वीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। मथुरा हैरिटेज सिटी के लिए डीपीआर अनुमोदित