अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती मंडलायुक्त

175
अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती मंडलायुक्त
अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती मंडलायुक्त

अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती मंडलायुक्त,मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ऐशबाग स्थित यमुना झील पर अवैध रूप से अतिक्रमण/कब्जा की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची , मौक़े पर खुद खड़े होकर अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती हुई मंडलायुक्त।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यमुना झील पर अवैध रूप से किए गए कब्जे दारो पर एफ०आई०आर कराके जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि आन रिकार्ड जो भी बंजर भूमि है उसे तत्काल खाली कराया जाए।

READ MORE-सोनल चौहान परिचय की मोहताज़ नहीं

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा यमुना झील में युगल किशोर व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध रूप से कब्जे को जी० सी० बी० के द्वारा ध्वस्त करते हुए किया गया धराशाही।

मौके पर जानकारी मिली की युगल किशोर नामक व्यक्ति द्वारा और भी कई अवैध तरीके से जमीन को कब्जा किया गया है जिस पर फैक्ट्रियां चलाई जा रही है मंडलायुक्त ने कहा कि उसको भी श्रम विभाग द्वारा जांच कराया जाएगा सही मिलने पर उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कराती मंडलायुक्त