Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने परामर्शदात्री समिति व एआईएफ के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने परामर्शदात्री समिति व एआईएफ के साथ की बैठक

190

जिला परामर्शदात्री समिति व ए आई एफ की बैठक करते जिलाधिकारी।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति तथा एग्रीकल्चर इन्फ्रास्टक्चर फंड की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैक मैनेजरो संग की गयी । बैठक में व्यवसायिक परिदृश्य,वार्षिक ऋण योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री फसल बीमा,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार,एक जनपद एक उत्पाद,दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार,राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन,पी0एम0स्वनिधि,प्रधानमंत्री मुद्रा व जनधन,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा, अटल पेंशन, ग्रामीण स्वरोजगार एंव प्रशिक्षण, आधार लिंक व बैंको द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट जैसे 27 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी । ऋण वितरण में भारतीय स्टेट बैक एंव पंचाब नेशनल बैंक द्वारा लक्ष्य सापेक्ष ऋण वितरण नही होने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि बेहत्तर कार्य से ही बैंक का मान सम्मान बढ़ता है । इसे अवश्य पूरा किया जाय ।

एन0आर0एल0एम के 876 पत्रावलियों के लक्ष्य सापेक्ष पत्रावलियो का कम निस्तारण हुआ है। जिसमें जिसमें निर्देश दिये गये कि लक्ष्य को याथाशीघ्र पूरा किया जाय । उन्होने एल0 डी0एम को निर्देशित कि आम पब्लिक को योजना की जानकारी नही होने से लाभ से वंचित रह जाते है इसके लिए सार्वजनिक स्थानो पर होल्डिंग लगाये जाय । जिलाधिकारी ने सभी बैंक मैनेजरो को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य है उसे पूरा करें । पत्रावलिया लम्बित रहने से लाभार्थी लाभ से वंचित रह जाते है । जिससे जिले की विकास में बाधा साबित होता है ।


उन्होने बैंक मैनेजरो से कहा कि कोरोना से बचाव में सरकार द्वारा सुझायें गये उपायो को अवश्य अपनायें । भारत के कई प्रदेशो में कोरोना मरीज बढ रहे है ऐसे में बचाव जरूरी हो गया है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,अपर एस0डी0एम0 अविनाश कुमार,एल0डी0एम0सुरेन्द्र श्रीवास्तव,सहकारी समिति सहकारिता सवीन्द्र सिंह,नवाड मैनेजर व सभी बैक मैनेजरो सहित नगर पालिका व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे ।