निष्पक्ष दस्तक ब्यूरो
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ छात्राओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत जीएम शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया और कहा कि एक से 19 वर्ष की किशोर किशोरियों में दूषित भोजन और अनियमित दिनचर्या की कारण उनके पेट में कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं। उनका स्वास्थ्य खराब होने लगता है और उन्हें खून की कमी हो जाती है। इस सबसे बचाव के लिए शासन के निर्देश पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी किशोर किशोरियों को यह दवा पूरे प्रदेश में एक साथ खिलाई जा रही है। और इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर श्री सरदार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ गरिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ एवं गीता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ डॉक्टर शमीम हैदर, डिप्टी CMO, डी पीएम राजशेखर, विजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोहम्मद अनीश ने किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ
जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक निरोगी शरीर रोगों से लड़ने की क्षमता रखता है इसलिए हमें स्वस्थ और निरोग रहना चाहिए।दूषित भोजन और अनियमित जीवनचार्य से किशोरों के पेट में कीड़े उत्पन्न होते हैं। जो की खून की कमी पैदा करते हैं और स्वास्थ्य गिरने का कारण बनते हैं।दवा के सेवन से पेट में कीड़े मारेंगे और स्वास्थ्य अच्छा होगा। उन्होंने बेटियों का आह्वान किया और कहा कि कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। हमें विनम्र होकर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए अपने बड़ों का आदर और सम्मान करना चाहिए और सफलता प्राप्त करने के लिए साधना करनी चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर संघर्ष करना चाहिए।उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए 1090 महिला सुरक्षा नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह हर तरह के साइबर क्राइम से बचें और किसी तरह की कोई परेशानी होने पर या किसी तरह शोषण होने पर अपने शिक्षकों और माता-पिता को अवश्य बताएं।किसी भी शोषण को बर्दाश्त ना करें। कार्यक्रम में उपस्थित ,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ,प्रधानाचार्य एवं ओपप्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ ने बुके के माध्यम से किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ