निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान

55
निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान
निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान

जिलाधिकारी के निर्देशों पर ब्लाक स्तर पर चलाया गया निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान। निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी तारून द्वारा 55 निराश्रित गोवंशों को गौशाला परसावां महोला में संरक्षित करते हुये गौशाले का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला की नियमित साफ सफाई हेतु केयर टेकर को निर्देशित किया गया एवं अपने सामने भूसे में चूनी चोकर भी डलवाया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत धरेठा दशरथपुर में आवारा पशुओं को संरक्षित कराया गया तथा विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत निमड़ी में खण्ड विकास अधिकारी, प्रधान, सचिव, ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी गौशाला निमड़ी में गौवंश संरक्षित कराये गये। खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार के द्वारा समस्त सचिवों एवं तकनीकी सहायकों की मनरेगा योजना, आवास, कायाकल्प, गौवंश संरक्षण आदि योजनाओं पर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत रौतावां में डेंगू प्रभावित गांव में साफ सफाई इत्यादि कार्य कराये गये। इसी क्रम में विकासखण्ड मयाबाजार में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अमसिन, बोधीपुर, धारूपुर, तिलोकपुर का भ्रमण एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब, पेयजल यूनिट, बालमैत्री शौचालय, अन्नपूर्णा स्टोर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम स्तर पर निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान चलाकर आवारा पशुओं को संरक्षित किया जाय तथा जिन ग्राम पंचायतों में डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है यह सम्भावना हो वहां पर एन्टीलार्वा का छिड़काव कराते हुये साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी पात्र लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान