आमजन के लिए खुले उपमुख्यमंत्री के दरवाजे

175
आमजन के लिए खुले उपमुख्यमंत्री के दरवाजे
आमजन के लिए खुले उपमुख्यमंत्री के दरवाजे

आमजन के लिए हर समय खुले हैं दरवाजे। उपमुख्यमंत्री ने कैंट क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को बांटे कंबल कहा, हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है सरकार। आमजन के लिए खुले उपमुख्यमंत्री के दरवाजे

लखनऊ। राजधानी में जबरदस्त सर्दी के प्रकोप को देखते हुए रविवार देर शाम उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आमजन के बीच पहुंचे। कैंट विधानसभा क्षेत्र के मानक नगर स्थित नगर निगम वेंडिंग जोन में सैकड़ो लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है। उनके दरवाजे हर समय जनता जनार्दन के लिए खुले हैं। लखनऊ में इन दोनों जबरदस्त सर्दी का प्रकोप है। आमजन को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार देर शाम मानक नगर पहुंचे और सैकड़ों की तादाद में कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है। कंबल वितरण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के साथ मेयर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, हरशरण लाल गुप्ता, पार्षद नरेंद्र कुमार, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, गिरीश मिश्रा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।