मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगायें जाने कि माँग

121

    समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना स्थल के आसपास मोबाईल फोन के अत्यधिक दुरुपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की आशंका भी की जा रही है।प्रदेश के समस्त जनपदों में 10 मार्च 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू की जाएगी, मतगणना स्थल के आस-पास मोबाईल फोन के अत्यधिक दुरूपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। सभी मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगाया जाए जिससे, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश के समस्त मतगणना स्थल के निकट मोबाइल जैमर लगाया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।