Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति कांग्रेस के जिला चेयरमैनों की सूची घोषित

कांग्रेस के जिला चेयरमैनों की सूची घोषित

190

   उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सहमति से प्रदेश कांग्रेस के सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव द्वारा जिला चेयरमैनों की सूची घोषित की गई। जिसमें अजीत कुमार श्रीवास्तव को सूचना का अधिकार विभाग का लखनऊ जिले का चेयरमैन बनाया गया। इसीक्रम में कानपुर देहात का श्रीकांत, प्रयागराज गंगा पार का संतोष कुमार शुक्ला, वाराणसी का राजेश त्रिपाठी, मिर्जापुर का अरुणेश आनंद श्रीवास्तव, आजमगढ़ का जितेंद्र सिंह, गोरखपुर का विवेक सिंह, बस्ती का हरि प्रकाश पटेल, बाराबंकी का जियाउर रहमान और श्रावस्ती का अशरफ खान को जिला चेयरमैन बनाया गया।


 सूची घोषित करते हुए सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि आशा है कि सभी नवनियुक्त जिला चेयरमैन अपने -अपने जनपदों में सूचना के अधिकार के माध्यम से जनता की समस्या को उजागर करने और उनकी सहायता करने के साथ – साथ सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।
Note- प्रदेश के सभी जिले के जिला चेयरमैनों की सूची संलग्न है।