
तालाब पर खेलते बच्चे को जहरीले सांप ने डसा इलाज के दौरान हुई मौत।
योगेंद्र यादव
अयोध्या। तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी मजदूर के बेटे की जहरीली सर्प दंश से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। बताया गया कि गांव निवासी मजदूर बृजेश कोरी के बेटे आरव उम्र 6 बर्ष की घर के पिछवाड़े तालाब पर खेलते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। बताया गया कि जहरीले सर्प का जोड़ा आपस मे अठखेलियाँ कर रहे थे।तभी बच्चों ने उनके साथ छेड़छाड़ की।जिससे गुस्से में आये सर्प ने बच्चे को दौड़कर डस लिया।तभी साथ रहे अन्य बच्चे चीखते चिल्लाते घर की तरफ भागे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। बताया गया कि उस समय बच्चे के साथ मौजूद गांव निवासी कृपाराम की बेटी पिंकी को भी डसने को जहरीले सर्प ने दौड़ा लिया था लेकिन वह जान बचाकर चिल्लाते हुये घर की तरफ भागी तब उसकी जान बची। भाजपा नेता मो0 मोवीन ने बताया कि मृतक बच्चे के परिवार की माली हालत ठीक नही है।























