
71 दिन बाद पहुंचा मृतक का पार्थिव शरीर,सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
योगेंद्र यादव
अयोध्या/रूदौली। रूदौली कोतवाली के गांव बिचाला में युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी 71दिन बाद सऊदी अरब से पहुंचा मृतक का पार्थिव शरीर परिवार वालों ने जैसे ही पार्थिव शरीर को देखा परिवार में मातम छा गया 27 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 2 बजे पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा।रूदौली कोतवाली विचाला गांव निवासी रंजीत पुत्र ननकू प्रसाद (26) वर्षीय सऊदी अरब में श्रमिक का काम करता था सऊदी के श्रमिकों का कहना है।ये बाथरूम गये हुए थें बाथरूम से देर तक बाहर नहीं निकले तो श्रमिकों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो ये मृत्यु अवस्था में रंजीत पड़ा हुआ था।
श्रमिकों ने इसकी सूचना तुरंत मृतक के घर वालों को दी गई सूचना मिलते ही परिवार पर वालों पर दूख का पहाड़ टूट पड़ा मृतक के पिता ननकू प्रसाद ने बताया कि तीन साल पहले सऊदी अरब में मेरा बेटा कमाने गया था छुट्टी मिलने वाली थी वो घर बहुत जल्द आने वाला था।वहां के श्रमिक का अचानक फोन अचानक फोन आया बताया कि सुबह बाथरूम गया था बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकाला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो मेरे बेटे की मृत्यु हो गई थी उसे हार्ट अटैक आया था। उसी गांव के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 18 जून को रंजीत की मृत्यु हुई थी 71 दिन बाद 27 अगस्त सुबह 2 बजे मृतक का पार्थिव शरीर उनके,आवास पहुंचा हैं। परिवार वालों में व गांव में दुःख व्याप्त है।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की वह हर संभव मदद का आश्वासन दिया।