अजय सिंह
लखनऊ। DCP west डॉ0 एस चन्नप्पा ने खोये हुए 51 स्मार्ट मोबाइल फोन को उनके मालिको को किया सुपुर्द। विभिन थाना क्षेत्रों में इन खोये हुए मोबाइल के संबंध में दर्ज थे मुकदमे। खोए हुए मोबाइल बरामद कर जिन्हें उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को डीसीपी वेस्ट द्वारा सौपे गये। कुल खोए हुए मोबाईल की कीमत 8 लाख 5 हज़ार बताई जा रही है। विभिन क्षेत्रों से खोए हुए मोबाइल्स को लखनऊ पश्चिम की सर्विलांस टीम किया बरामद। अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मालिको के चेहरे पर आई मुस्काम। DCP ने मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा की।