महराजगंज – जनपद महराजगंज के विकासखंड बृजमनगंज के ग्रामसभा खड़खोड़ा के लौकहा में सरकार की योजनाओ के अंतर्गत मनरेगा के तहथ पशुसेड का निर्माण कराया गया था जिसमे लाभार्थी के वहां पशु न होने से किराना की दुकान चल रही थी जिसके सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद जिम्मेदारो ने मामले की सुधि लेते हुए तत्काल जांच के लिए टीम गठित की सीडीओ के निर्देश के क्रम में डीसी मनरेगा अनिल कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बीडीओ के साथ मौके का निरीक्षण किया इस दौरान शिकायत कर्ता व ग्रमीणों का बयान लिया तथा करवाई का आश्वाशन दिया डीसी मनरेगा ने बताया कि मामले का जांच किया गया है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौप दिया गया है।