Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home अपराध क्राइम ब्रांच में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु

क्राइम ब्रांच में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु

230

क्राइम ब्रांच ऑफिस में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु ।

लखनऊ में अंकित दास के ठिकानों पर छापेमारी, आशीष मिश्रा के काफिले में फॉर्च्यूनर कार अंकित दास की थी ।

लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों का हंगामा

आशीष मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज है केस
धारा 302- हत्या
धारा 120 B- आपराधिक साजिश रचना
धारा 304 A- लापरवाही से हत्या
धारा 147, 148, 149- दंगों से संबंधित
धारा 279- लापरवाही से गाड़ी चलाना
धारा 338- किसी व्यक्ति को ऐसी चोट मारना जिससे उसकी जान को खतरा हो.