Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश Covid-19,608 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज

Covid-19,608 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज

336

लखनऊ, आज कुल 608 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8109 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

आज अलीगंज 35, आलमबाग 41, आशियाना 48, सहादतगंज 13, इंदिरा नगर 39, पारा 20, कैंट 33, गुडम्बा 14, गोमतीनगर 59, चिनहट 32, चौक 43, जानकीपुरम 38, ठाकुरगंज 23, तालकटोरा 37, रायबरेली रोड 40, मड़ियांव 21, महानगर 32, विकासनगर 15, हजरतगंज 35, बाजार खाला 14 ,सरोजनीनगर 10, हसनगंज 12 ,सुशान्त गोल्फ सिटी 10, गोमती नगर विस्तार 22, नाका 10, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।