Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बाबू राम तीरथ यादव फाउंडेशन द्वारा चिकित्सकों को दिया गया कोरोना योद्धा...

बाबू राम तीरथ यादव फाउंडेशन द्वारा चिकित्सकों को दिया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र

277

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या। भेलसर। बाबू राम तीरथ यादव फाउंडेशन घटौली मिल्कीपुर द्वारा रविवार को श्रीकृष्णा आरटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी नरौली में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणांचल व नगरीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान डॉ0 रामानुज कनौजिया चिकित्सा अधिकारी रुदौली डॉ0 हरिराम वर्मा,चिकित्सा अधीक्षक कुमारगंज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक /सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा श्री राम चन्द्र यादव ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि जिस समय कोरोना के नाम से ही लोग डर रहे थे।उस समय डाक्टर और उनके स्टाफ ने लोगों की सेवा की है।कोरोना जैसी महामारी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है।ऐसे में केवल डाक्टर ही काम आए हैं।ऐसे योद्धाओं को कभी नहीं भूला जा सकता है।न्यू लाइफ हॉस्पिटल मवई चौराहा के एमडी डॉ0 आफताब ने कहा कोरोना की वैक्सीन आ जाने से अब लोगों को इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है,लेकिन लोगों को नियमों का पालन अभी करना चाहिए।

श्री कृष्णा आरटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के एमडी आदर्श चंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा अभी पूरी तरह से बीमारी(कोविड-19)गई नही है।सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।कोविड वैक्सीन सभी लोग लगवाए,जिससे इस बीमारी को हराया जा सके। सम्मान समारोह में आरएन हॉस्पिटल के एमडी डॉ0 कुलदीप यादव,राम देव यादव,डॉ0 अर्जुन यादव,डॉ0 विकास श्रीवास्तव,डॉ0 बीबी यादव,बजरंगबली यादव,डॉ0 संतोष कुमार,डॉक्टर मंगल सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।