Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति प्रदेश सरकार बिजली संकट पर विफल- कांग्रेस

प्रदेश सरकार बिजली संकट पर विफल- कांग्रेस

176

 चुनाव के समय लम्बे-लम्बे दावे करने वाली योगी सरकार प्रदेश के बिजली संकट पर विफल।

अशोक सिंह

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और प्रिंट मीडिया के संयोजक अशोक सिंह ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि चुनाव के समय लम्बे-लम्बे दावे करने वाली योगी सरकार प्रदेश के बिजली संकट पर बिफल दिखाई दे रही है। वर्तमान समय में जिस प्रकार बिजली की कटौती की जा रही है जिससे प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है। वर्तमान समय में पारा 48 डिग्री के आस पास जा पहुंचा है जिससे काफी गर्मी का माहौल दिखाई दे रहा है। दूसरी और कोरोना ने भी अपने पैर फिर से पसारने शुरू कर दिए हैं सरकार के आला अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए और इससे निपटने का रास्ता भी निकालना चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। वर्तमान समय में जिस तरह प्रचंड गर्मी का प्रकोप दिखाई दे रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी समस्या हो रही है। आमतौर पर बच्चों में डायरिया व कालरा जैसी खतरनाक बीमारियों से ग्रसित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी को देखते हुए सरकार को स्कूल  को बंद कराने का निर्णय लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कोरोना ने भी अब पैर पसारने शुरू कर दिए हैं ऐसी स्थिति में आम जनमानस को दुगनी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है एक और भीषण गर्मी का प्रकोप और दूसरी ओर कोरोना का जानलेवा कहर इसके बावजूद भी योगी सरकार के आला अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेसमें योगी सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए बच्चों के स्कूल कॉलेज बंद कराने हेतु योगी सरकार से मांग की है।