Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति कांग्रेस प्रत्याशी ने डोर टू डोर चलाया जन संपर्क अभियान

कांग्रेस प्रत्याशी ने डोर टू डोर चलाया जन संपर्क अभियान

205

कांग्रेस प्रत्याशी ने डोर टू डोर चलाया जन संपर्क अभियान,कांग्रेस को लोगों का मिल रहा अपार जन समर्थन-बी0एम0 यादव

बल्दीराय सुल्तानपुर इसौली विधानसभा 187 कांग्रेस प्रत्याशी बीएम यादव ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी बीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी। गरीब,नौजवान,किसान,बेरोजगार सबके हित का ध्यान रखते हुए बसपा काम करेगी। वर्तमान भ्रष्ट प्रदेश सरकार को हटाना है और बहन प्रियंका को मुख्यमंत्री बनाना है। सर्व समाज की रक्षा के लिए बहन प्रियंका हमेशा खड़ी रहती हैं। आज हर वर्ग कांग्रेस के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन प्रियंका को सीएम बनाना चाहता है। कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा है कि इसौली विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि अभी भी कई गांव की स्थिति ऐसी है जहां पर पक्की सड़कें नहीं है, जीतने के बाद क्षेत्र में सड़क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा।कांग्रेसी नेता ने भवानीपुर,चक शिवपुर,अरवल,अता नगर, गोविंदपुर, उपरी पारा आदि दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर जनसंपर्क कर नुक्कड सभा का आयोजन किया।इसौली विधानसभा क्षेत्र के कस्बा इसौली मे आयोजित नुक्कड़ सभा को कई कांग्रेसी नेताओं ने किया संबोधित।कांग्रेस प्रत्याशी बीएम यादव के समर्थन में क्षेत्र में बढ़ रहा जनाधार।जिला महासचिव एवं प्रभारी इसौली ओम प्रकाश त्रिपाठी (चौटाला) त्रिपाठी बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान मोनू प्रभारी धनपतगंज जिला सचिव अरविंद सिंह (बबलू) जिला सचिव मोहम्मद इमरान जिला सचिव अतिउल्ला अंसारी अब्दुल रहमान (बेचू) अंसार अहमद नईम ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।