Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने फहराया परचम

ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने फहराया परचम

246
ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने फहराया परचम
ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने फहराया परचम

हिंदुस्तान ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के बच्चों ने फहराया परचम। प्रशस्ति पत्र व आठ बच्चों को 21 सौ रुपये का चेक देकर किया गया सम्मानित।

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/भेलसर। हिंदुस्तान ओलंपियाड की प्रतियोगी परीक्षा में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के बच्चों ने फहराया परचम किया मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का नाम रोशन शिक्षकों सहित अभिभावकों में खुशी की लहर।हिंदुस्तान ओलंपियाड की आयोजित 2022-23 की प्रतियोगी परीक्षा में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ एवं मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के ही 8 बच्चों को 2100 रुपए का पुरस्कार चेक हिंदुस्तान ओलंपियाड की तरफ से प्राप्त हुआ।जिसमें कक्षा 1के सैय्यद मुसाब रसूल,कक्षा 2 की आसमा इमरान,कक्षा 3 के मोहम्मद तारिक,कक्षा 6 की सैयदा बरीरा फातिमा,कक्षा 8 की उम्मे हबीबा,कक्षा 9 के उबैद उल्लाह,कक्षा 10 की रिमझिम राज और कक्षा 11की उम्मे सुलेम शामिल हैं। बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।इस मौके पर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को अच्छी तरह से तैयार करने लिए शिक्षकों की काफी सराहना की।

प्रबंधक डाक्टर अंसारी ने इस सफलता के लिए प्रसन्ता व्यक्त करते हुए बच्चों की काफी हौसला अफजाई की और आगे आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए ऐसे ही मेहनत और लगन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या एकता टंडन ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों के ज्ञान कौशल के साथ साथ बच्चों में आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होंने शिक्षकों द्दारा बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही निरंतर प्रयास करने से विद्यालय नित नई नई उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।इस अवसर पर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर आर एच अंसारी,प्रधानाचार्या एकता टण्डन ,मैनेजर सहित समस्त स्टाफ एंव विद्यालय परिवार मौजूद रहा। ओलंपियाड में मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने फहराया परचम