Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करें-मुख्य सचिव

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करें-मुख्य सचिव

174

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित।बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे की प्रगति की समीक्षा की गई।निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरे किये जायें।


लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति समीक्षा की गई। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरे किये जायें। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पम्प, टाॅयलेट एवं रेस्टोरेन्ट आदि के कार्य भी साथ-साथ सुनिश्चित किये जायें। बैठक में एक्सप्रेसवेज के निर्माण की प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 296.70 किलोमीटर है यह 04 लेन है और इसका 06 लेन तक विस्तारीकरण किया जा सकता है तथा इसकी कुल लागत 14,849 करोड़ रुपये अनुमानित है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जनपद-चित्रकूट, बान्दा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेय्या एवं इटावा से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 296.70 किमी में से 217 किमी में बिटुमिन स्तर पर कार्य पूरा हो गया है अर्थात 217 किमी सड़क तैयार हो गई है। एक्सप्रेसवे में दीर्घ सेतु 84.70 प्रतिशत, आरओबी 81.55 प्रतिशत तथा फ्लाईओवर्स का करीब 88.78 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।

212 अंडरपास तथा 131 लघु सेतुओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि 31 दिसम्बर, 2021 तक करीब 31.99 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। मेन कैरिजवे को 31 दिसम्बर, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 31 दिसम्बर, 2021 तक 113 कलवर्ट, 74 अंडरपास तथा 03 लघु सेतु का निर्माण पूरा कर लिया गया है। दीर्घ सेतु करीब 22.54 प्रतिशत तथा फ्लाईओवर्स करीब 41.21 प्रतिशत पूरे हो गये हैं तथा अवशेष कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि करीब 93.03 प्रतिशत भूमि का क्रय/अधिग्रहण किया जा चुका है। परियोजना की कुल लम्बाई 594 किमी है। परियोजना के अंतर्गत 06 लेन चैड़ी सड़क जोकि 08 लेन विस्तारणीय होगी का निर्माण किया जायेगा तथा संरचनायें 08 लेन चैड़ाई की बनाई जायेंगी। एक्सप्रेसवे के राइट ऑफ-वे की चैड़ाई 130 मी तथा एक्सप्रेसवे के एक ओर 3.75 मी0 चैड़ाई की सर्विस रोड भी प्रस्तावित है। बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।