
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एमसीएडीडब्ल्यूएम योजना के चयनित क्लस्टरों की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित। योजना का लाभ अधिकतम संख्या में कृषकों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुँचाया जाए। परियोजनाओं में किसी भी प्रकार के विलंब की स्थिति में तत्काल उठाएं सुधारात्मक कदम। मुख्य सचिव ने MCAADWM परियोजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश
लखनऊ। मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित आधुनिकीकरण कमांड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (Modernization of Command Area Development and Water Management – MCADWM) योजना के अंतर्गत चयनित क्लस्टरों की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा किसी भी प्रकार की विलंब की स्थिति में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ अधिकतम संख्या में कृषकों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुँचाया जाए, जिससे जल उपयोग की दक्षता बढ़े, सिंचाई सुविधाओं का बेहतर दोहन हो तथा कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो।
बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कन्वर्जेंस विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एमसीएडीडब्ल्यूएम योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की एक उप-योजना है, कमांड क्षेत्रों में आधुनिक सिंचाई प्रणालियों (जैसे भूमिगत दबावयुक्त पाइप्ड सिंचाई, SCADA एवं IoT आधारित जल प्रबंधन) के माध्यम से जल संसाधनों के कुशल उपयोग, जल संरक्षण तथा किसानों की आय वृद्धि पर केंद्रित है। बैठक में सचिव सिंचाई, विशेष सचिव सिंचाई, निदेशक कृषि, नोडल अधिकारी–PDMC; नोडल अधिकारी–MCADWM सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य सचिव ने MCAADWM परियोजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश
























