देश नया भारत बनने की ओर अग्रसर-मुख्यमंत्री

166

प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत 08 वर्ष में देश नया भारत बनने की ओर अग्रसर। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाआंे का लाभ डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा। देश को गरीबी, असमानता, विषमता से दूर रखने और सशक्त एवं सामर्थ्यवान बनाने तथा विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। हर व्यक्ति को अपने-अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में योगदान करना होगा। भू-स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तकनीक का उपयोग करते हुए, ड्रोन से नक्शे बनाकर लाखों परिवारों को मालिकाना हक दिया गया। प्रदेश सरकार अब तक 34 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को घरौनी प्रदान कर चुकी, 15 अगस्त, 2023 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को घरौनी प्रदान करने का लक्ष्य।

प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा। नशे के किसी भी अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं, अपराधियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए, नशा माफियाआंे की सम्पत्ति जब्त की जाएगी। अगर दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से किया जाए, तो नवाचार की अपार सम्भावनाएं सृजित की जा सकती हैं तथा अधिक से अधिक संस्थाओं, विशेषज्ञों इत्यादि को जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। मेरठ मण्डल में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की निरन्तर पाक्षिक एवं मासिक समीक्षा की जाए तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। उद्योग बन्धु की नियमित बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को निस्तारित किया जाए। मण्डल में नदियों को पुनर्जीवित एवं प्रदूषण मुक्त बनाए जाने के सम्बन्ध में कार्य किए जाएं।

मेरठ/लखनऊ। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। प्रधानमंत्री जी ने आजादी के शताब्दी महोत्सव के लिए देशवासियों के समक्ष आगामी 25 वर्षों के लिए व्यापक कार्ययोजना रखी है। देश को गरीबी, असमानता, विषमता से दूर रखने और सशक्त एवं सामर्थ्यवान बनाने तथा विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। हर व्यक्ति को अपने-अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करते हुए सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में योगदान करना होगा।


आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सदी की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी कोरोना का पूरे देश ने संगठित एवं सामूहिक प्रयासों से सफलतापूर्वक सामना किया है। पूरे विश्व में भारत के कोरोना प्रबन्धन को सराहा गया है। देश में निःशुल्क कोविड टेस्ट की सुविधा लोगों को प्रदान की गई तथा 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना कालखण्ड में 80 करोड़ लोगों के लिए निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 500 बसों के माध्यम से सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया गया। अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों को वापस उनके घर पहंुचाने में राज्य सरकार की अहम भूमिका रही।



मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश खेल एवं खिलाड़ियों की उर्वर भूमि है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा खेल विश्वविद्यालय के अलावा ग्राम पंचायतों मंे स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश युवाओं का प्रदेश है। प्रदेश के युवाओं को नशे के सौदागरों द्वारा बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। नशे के किसी भी अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं, अपराधियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऐसे नशा माफियाआंे की सम्पत्ति जब्त की जाएगी।मुख्यमंत्री द्वारा आयुक्त सभागार में आहूत एक बैठक में मेरठ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर किये गये नवाचारों से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से किया जाए, तो नवाचार की अपार सम्भावनाएं सृजित की जा सकती हैं तथा अधिक से अधिक संस्थाओं, विशेषज्ञों इत्यादि को जोड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।


विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डल में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की निरन्तर पाक्षिक एवं मासिक समीक्षा की जाए तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विकास कार्य लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रेवेन्यू कलेक्शन की नियमित समीक्षा करे तथा उद्योग बन्धुओं की नियमित बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को निस्तारित किया जाए।स्वास्थ्य के साथ किसी भी स्तर पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। ड्रग्स एवं नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाय। विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने की समस्या के सम्बन्ध में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के स्तर पर कैम्प लगाकर निरन्तर समीक्षा की जाय। मण्डल में नदियों को पुनर्जीवित एवं प्रदूषण मुक्त बनाए जाने के सम्बन्ध में कार्य किए जाएं। हिण्डन सहित समस्त छोटी-छोटी नदियां कैसे प्रदूषण मुक्त हो एवं अविरल जल धारा बह सके तथा अपने मूल रूप में आ सकें, इस सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।