मलिहाबाद वनअप सेंटर में सेलेरियो कार की नई पिक्चर के साथ हुई लॉन्चिंग ।
लखनऊ। मलिहाबाद मारुति सुजुकी ने एक बार फिर लॉन्च की सैलरी ओं कार या कार इस बार नए फ्यूचर एवं नए लुक के साथ भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पहली कार है मलिहाबाद हरदोई राज मार्ग स्थिति वनउप ऑटो प्राइवेट लिमिटेड शोरूम पर कार की लांचिंग की गई । जिस अवसर पर मुख्य अतिथि हरि ओम सिंह, मो तारिक़,अरविंद शर्मा, राजीव तिवारी,पंचदेव यादव,वीरेंद्र सिंह एवं वनउप मोटर्स के समस्त कर्मचारियों ने कार का पर्दा हटवा कर लोकार्पण कराया। और वनउप मोटर्स के सेल्स मैनेजर सौरभ सिंह ने बताया कि कंपनी ने 2014 में सिलेरियो लॉन्च की थी 2021 में एक बार फिर नए फीचर्स और नए मॉडल के साथ भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लांचिंग की गई है पेट्रोल से चलने वाली यह कार 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।