Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पट्टी में 03 जनवरी को कैम्पस साक्षात्कार

पट्टी में 03 जनवरी को कैम्पस साक्षात्कार

181

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टी में 03 जनवरी को कैम्पस साक्षात्कार का होगा आयोजन

प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टी में 03 जनवरी 2022 को कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि जनपद में आई0टी0आई प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों हेतु डिक्शन टेक्नालॉजी इण्डिया प्रा0 लिमिटेड नोएडा उ0प्र0 कैम्पस ड्राइव दिनांक 03 जनवरी को प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टी परिसर में करेगी। समस्त इच्छुक युवक युवतियॉ जो अपनी अर्हताएं पूर्ण करते हो प्रतिभाग करें। कम्पनी द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थियों को 9200 से 10100 का वेतन व 1000 रूपये उपस्थित पुरस्कार फ्री, बस सेवा व रू0 16 में लंच, डिनर दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।