अलमारी का लॉकर तोड़ आभूषण चोरी

42
अलमारी का लॉकर तोड़ आभूषण चोरी
अलमारी का लॉकर तोड़ आभूषण चोरी

अलमारी का लॉकर तोड़ कीमती आभूषण चोरी। दो लाख की नकदी और कीमती कपडों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। पुलिस में सूचना देने के बाद भी चोरों का नही लगा कोई सुराग। अलमारी का लॉकर तोड़ आभूषण चोरी

अजय सिंह

लखनऊ। बाराबंकी के बहादुर पुर गांव में बीती रात चोरों ने धावा बोला। छत के माध्यम से घर में दाखिल हुए चोरों ने सबसे पहले ऊपर एक कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी जिसमें कुछ लोग सो रहे थे। उसके बाद जीने के रास्ते नीचे उतर कर कमरे में रखी अलमारी को सबसे पहले अपना निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ कर उसमें रखे सोने के आभूषण और नगदी चुराई ।लेकिन इससे भी उनकी चाहत नही भरी तो कीमती कपड़ों को भी बटोरा और फरार हो गए।

बड़े इत्मिनान से चोरों ने कमरे में एक एक चीज को परखा और जो भी वस्तुएं कीमती दिखाई दी उसको बटोर कर रफूचक्कर हो गए। इस पूरे घटनाक्रम पर जब सुबह हुई तो परिवार को मालूम हुआ कि कुछ लोग उनके घर में घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे परिवार को बड़ा सदमा लगा।

पीड़ित राम कैलाश यादव के बेटे की अगले कुछ दिनों बाद शादी होनी थी। पीड़ित के मुताबिक शादी की तैयारी में परिवार ने सोने के आभूषण और तमाम कीमती कपड़ों की खरीदारी अभी जल्दी ही की थी। लगभग दो लाख की नगदी भी रखी थी। चोरों ने कुछ भी नही छोड़ा।पीड़ित ने सबसे पहले 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी उसके बाद थाने पर जाकर लिखित सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हो सकी है। राम कैलाश ने बताया कि 20 तोला सोना और चार किलो चांदी उनके पास अलमारी में रखी थी। अलमारी का लॉकर तोड़ आभूषण चोरी