Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

176

 लखनऊ जनपद के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शशांक यादव ने कहा अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मार्च तक ही नहीं बल्कि पूरे पांच साल तक फ्री राशन वितरण कार्यक्रम चलाते रहेंगे।इसके अलावा सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। खेतिहर किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे। बुजुर्ग महिला, पुरुष, विधवा को पांच सौ की जगह 1500 सौ रुपए पेंशन दिया जाएगा।


    इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष केकेसी रविभूषण यादव राजन, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शशिलेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव फैसल मकबूल, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, प्रत्याशी राजबाला रावत, प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ0 मोहनलाल पासी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा, रूप नारायण यादव, नागेंद्र सिंह यादव, वीर बहादुर सिंह, महेश लोधी, राशिद अली, सहित हजारों की संख्या में लोग रहे उपस्थित।