निकाय चुनाव आपकी मुहिम तेज

272
निकाय चुनाव आपकी मुहिम तेज
निकाय चुनाव आपकी मुहिम तेज

निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की मुहिम तेज.निकाय चुनाव आपकी मुहिम तेज. जनसंपर्क एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आप कर रही है चुनावी तैयारी.आप नेता सभाजीत सिंह, रोहित श्रीवास्तव ने मलिहाबाद और काकोरी नगर पंचायत में आप कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी जोरों पर है. इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने मलिहाबाद और काकोरी नगर पंचायतों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मलिहाबाद नगर पंचायत में सभाजीत सिंह ने आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर और योजनाबद्ध तरीके से निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया. इसी तरह काकोरी नगर पंचायत में सशक्त संगठन एवं निकाय चुनाव में किस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सफल नीतियों मार्गदर्शन पर चलकर जन समर्थन प्राप्त करना है इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई.

READ MORE-मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों लिया जायजा


चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव मैं आम आदमी पार्टी की जीत निश्चित है क्योंकि जिस प्रकार दूसरे राजनीतिक दलों के भ्रष्टाचार, अनैतिक कृत्य और जनविरोधी नीतियों से जनता दुखी हो चुकी है तो स्पष्ट रूप से देशवासियों को आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों पर अब पूर्णतया विश्वास हो चुका है और आप पार्टी को जनता का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त हो रहा है.लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द जिले की सभी पंचायतों में बूथ स्तर तक का संगठन निर्माण करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए जो पदाधिकारी और कार्यकर्ता तय समय में जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेगा उनको उस पद से हटाकर कोई दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी.

निकाय चुनाव आपकी मुहिम तेज