मंत्री कपिल देव अग्रवाल आयुष्मान भव पखवाड़ा के अन्तर्गत आईटीआई में आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर।
प्रयागराज। व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर, 2023 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर, 2023 के बीच चल रहे आयुष्मान भव पखवाड़े के क्रम में राजकीय आईटीआई नैनी में स्टाफ एवं विद्यार्थिंयों द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
कौशल विकास मंत्री ने कहा कि तकनीक शिक्षा हमारे देश की रीड़ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में रोजगार परक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए देश व प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाले प्रशिक्षार्थिंयों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। कहा कि ब्लड डोनेट करना सबसे बड़ा दान है। आयुष्मान भव पखवाड़ा के अन्तर्गत ब्लड डोनेशन