Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home राजनीति AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह

AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह

213
AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह
AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह

आप की लोकप्रियता से घबराई भाजपा.ED की नोटिस अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति को रोकने की साज़िश.अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से घबराये मोदी.आप यूपी संगठन को नयी रणनीति के तहत नये मुक़ाम पर पहुँचाने का काम करेंगे.पहली बैठक मे अवध प्रांत के पदाधिकारियो संग बनाई रणनीति बोले बीजेपी अगर 2024 जीत गई तो ख़तम हो जायेगा लोकतंत्र. AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह

आम आदमी पार्टी यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक झूठ कैस बना-बनाकर, झूठे आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है। ED की नोटिस अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति को रोकने की एक साजिश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस से घबराए हुए हैं. अवध प्रांत की समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहीं.

सभाजीत सिंह ने कहा पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को जब गिरफ्तार किया जाएगा, वह इसलिए नहीं किया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई कैस है या उनके खिलाफ कोई सबूत है। उनको सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।उन्हें पता है कि अगर इस देश में कोई एक नेता है जो खुलकर भाजपा के खिलाफ बोलता है, जो भाजपा के खिलाफ लड़ता है, उस नेता का नाम अरविंद केजरीवाल है।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नियुक्ति के बाद प्रथम लख़नऊ आगमन पर कार्यकर्ताओ द्वारा जोरशोर व उत्साह के साथ स्वागत किया गया. सभाजीत की दोबारा नियुक्ति से कार्यकर्ताओ मे जबर्दस्त उत्साह दिखाई पड़ा.मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्वागत के बाद पहुचे प्रदेश अध्यक्ष आते ही संगठन को मजबूत करने की मुहीम पर लग गए. सभाजीत सिंह के नेतृत्व में संगठन की समीक्षा बैठक की गई जिसमें अवध प्रांत के सारे पदाधिकारी उपस्थित रहे.


सांसद संजय सिंह द्वारा उठाये गए किसान, नौजवान, बेरोजगार, व पुरानी पेंशन बहाली जैसे सभी मुद्दों पर लगातार संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते लगातार हमारे नेताओं का बिना कारण उत्पीड़न किया जा रहा है. बिना साक्ष्य के जेल भेजना और छापेमारी करके डराने की कोशिश हो रही हैं. लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. कार्यकर्ता को अब संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा की 2024 की लड़ाई अगर हमने बीजेपी को जीत लेने दिया तो लोकतंत्र ख़तम हो जायेगा.सम्मेलन में प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, प्रान्त अध्यक्ष अनिल राजवंशी, इमरान,अतुल सिंह, इरम रिज़वी,शेखर दीक्षित,अजमल जुनेद,हरीश वर्मा,रामप्रसाद प्रेमिल, विकाश वर्मा, दुर्गा प्रसाद, प्रियंका श्रीवास्तव,सरिता सिंह,आनंद जसवाल,धर्मेंद सिंह,फकरुल इमाम,अंकित परिहार,शहंशाह,ज्योति,गीतांजलि,नीरज गुप्ता, विनय पटेल,नीरा सक्सेना,संजीव निगम,डी.के पाल, रेखा,भारत राजयोगी, नूर सिद्दकी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. AAP की लोकप्रियता से घबराई भाजपा-सभाजीत सिंह