भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष पर हेराफेरी का आरोप

172
Oplus_16908288
कुलदीप वर्मा

भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष व बीसी संचालक देवी प्रसाद लोधी पर 25 लाख से अधिक की हेराफेरी का आरोप, शाखा सील।

अयोध्या/रुदौली। बैंकिंग सेक्टर में भरोसे को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तहसील रुदौली क्षेत्र के सिठौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा (बीसी सेंटर) के संचालक और भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष देवी प्रसाद लोधी पर खाताधारकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज आरोप लगा है।

ताजा मामले में अघावन नगर निवासी गुड़ाना पत्नी अमरजीत और उनकी पुत्री निशा के खातों से केवाईसी के नाम पर ₹1,89,000 की अवैध निकासी की गई। जब उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकाला, तब उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

यह यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है बुलबुलपुर निवासी सरवरी बानो ने भी खुलासा किया कि बीसी संचालक उन्हें तीन महीने से केवाईसी के बहाने बुला रहा था और इसी दौरान उनके खाते से करीब ₹5 लाख की निकासी की गई। वहीं, महमूदुन निशा पत्नी अहमद के खाते से भी ₹1.5 लाख रुपये निकालने की बात सामने आई थी।

कुल हेराफेरी का अनुमान: ₹20 से ₹25 लाख..!

सूत्रों के अनुसार, देवी प्रसाद लोधी द्वारा अब तक करीब 20 से 25 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है। आरोप है कि उन्होंने कई ग्रामीण खाताधारकों को केवाईसी, पेंशन, सब्सिडी और सरकारी योजना के नाम पर गुमराह कर, उनके खाते से पैसे निकाल लिए।

बैंक प्रशासन हरकत में आया, बीसी सेंटर सील

जैसे ही मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक अंशु गुप्ता को हुई, उन्होंने तत्काल सहायक शाखा प्रबंधक मधु सिंह को बीसी सेंटर भेजा। मौके पर भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद सेंटर से बायोमेट्रिक मशीन और रजिस्टर जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया। चाबी को बैंक के कब्जे में ले लिया गया है।

बीसी सेंटर को सील कर दिया गया है। अब तक पांच लाख रुपये की गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है, मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

क्या अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे फ्रॉड सामने आ सकते हैं..?

इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। पीड़ित खाताधारक न्याय की मांग कर रहे हैं और राजनीतिक हस्तक्षेप की आशंका भी जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषी को कड़ी सजा नहीं दी गई, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।