Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं-लौटनराम निषाद

भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं-लौटनराम निषाद

212
कहां गया मछुआरा दृष्टिपत्र का संकल्प-निषाद
कहां गया मछुआरा दृष्टिपत्र का संकल्प-निषाद

5 वर्ष बीत गया पर अभी तक सरकार ने उच्च न्यायालय में काउंटर एफिडेविट दाखिल नहीं किया।17 अतिपिछड़ी जातियों के एससी आरक्षण मुद्दे पर भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने और सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक आगे भी बरकरार रखे जाने की बात उच्च न्यायालय प्रयागराज खंडपीठ के न्यायाधीशों ने सुनवाई के दौरान कहा।ओबीसी जातियों को एससी में शामिल करने को लेकर चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश/ स्टे आर्डर को आगे बढ़ा दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश से ओबीसी की 17 जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक अभी बरकरार रहेगी। चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने ये आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने 24 जनवरी 2017 को 17 को ओबीसी जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगाई थी। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि इस मामले में राज्य सरकार की ओर से पांच साल बाद भी जवाब दाखिल नहीं किया गया है, जिसको लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को काउंटर एफीडेविट दाखिल करने का अंतिम मौका देते हुए मई माह में सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट द्वारा स्टे आर्डर बढ़ाये जाने के बाद ओबीसी की केवट, मल्लाह, निषाद,कहार, कश्यप, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा गोडिया, मांझी और मछुआ जातियों को एससी सर्टिफिकेट अभी जारी नहीं किया जाएगा।राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ.लौटनराम निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से अतिपिछड़ी जातियों को एससी आरक्षण के सम्बंध में काउंटर एफिडेविट दाखिल करने की मांग किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निषाद समाज के साथ वादाखिलाफी कर कर रही है।आरोप लगाया श्रीराम-निषादराज की मित्रता की बात करने वाली भाजपा सरकार ने निषादों का सारा अधिकार छीन लिया।