Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या नवीन मंडी से बाइक लेकर फ़ुर्र हुए बाइक चोर

नवीन मंडी से बाइक लेकर फ़ुर्र हुए बाइक चोर

180

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

नवीन मंडी से बाइक लेकर फ़ुर्र हुए बाइक चोर

अयोध्या / भेलसर। रुदौली क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र स्थित नवीन मंडी में बुधवार को शब्जी खरीदारी करने आये एक शब्जी व्यवसायी की बाइक चोर लेकर फ़ुर्र हो गए।खरीदारी करने के बाद शब्जी व्यवसायी जब बाइक लेने आया तो बाइक ग़ायब देख कोतवाली में तहरीर दी है।

थाना पटरंगा क्षेत्र के रज़ागंज मजरे खेदीपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र चन्द्रभवन ने बताया कि बुधवार को सुबह लगभग 6 बजे वह कोतवाली रुदौली की भेलसर चौकी क्षेत्र के कूढासादात स्थित नवीन मंडी अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर न0 यू0पी0 42 एएफ 1192 से शब्ज़ी खरीदने आया था और अपनी बाइक मंडी के अन्दर खड़ी कर शब्ज़ी खरीदने लगा।

9:30 बजे वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। पीड़ित ने बताया कि इधरउधर तलाश करने पर जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो कोतवाली में तहरीर दी है।चौकीइंचार्ज भेलसर संतोष उपाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जांच की जा रही है।