सड़कों एवं नालियों के साथ पार्को का सौन्दर्यीकरण करें-उप मुख्यमंत्री

221
गांवों में सड़कों एवं नालियों के साथ पार्को का सौन्दर्यीकरण करें-केशव प्रसाद मौर्य
गांवों में सड़कों एवं नालियों के साथ पार्को का सौन्दर्यीकरण करें-केशव प्रसाद मौर्य

गांवों में आंतरिक सड़कों एवं जल प्रवाह हेतु नालियों के निर्माण के साथ ही अम्बेडकर पार्क व अन्य सार्वजनिक पार्को का सौन्दर्यीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। डैस बोर्ड पर ग्राम्य विकास विभाग के विवरण अपडेट रखें जांय। ग्राम चौपालो का आयोजन कमजोर वर्ग की बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। ब्लाक प्रमुखो व खण्ड विकास अधिकारियों की माह में कम से कम एक बार बैठक मुख्य विकास अधिकारी/जिला अधिकारी की अध्यक्षता में करायी जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को अनुमन्य सभी सुविधाएं हर हाल में दिलायी जांय। गांवों में सड़कों एवं नालियों के साथ पार्को का सौन्दर्यीकरण करें-केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। ग्रामों में जलभराव की समस्या के निदान हेतु नाली एवं नागरिक सुविधाओं हेतु आंतरिक सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि गांवों में पानी की निकासी हेतु नाली एवं पर्याप्त सड़कों का होना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत आवश्यक है, कहीं ,कहीं वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को असुविधा होती है। ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त आंतरिक गलियां उपलब्ध हो और जल भराव/जल प्लावन की स्थिति बिल्कुल भी न हो, के संबंध में व्यवस्था की जानी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा गाइडलाइन्स में निहित प्राविधानों के तहत यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जांय। विशेष रूप से गांवों में बने अम्बेडकर पार्को या अन्य महापुरुषों के नाम से बने पार्कों आदि का सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कराया जाय। वहां पर अभियान चलाकर सफाई करायी जाय, पेन्टिग/बाउन्ड्रीवाल आदि भी बनवाई जाय।इस कार्य को प्राथमिकता दी जाय।यह कार्य मनरेगा गाइडलाइंस में निहित प्राविधानों के तहत ही कराये जांय।


उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालो का आयोजन कराया जा रहा है ,ग्राम चौपालो का आयोजन कमजोर वर्ग की बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल के दौरान कमजोर वर्ग , विशेषकर दलित बस्तियों/मजरों का निरीक्षण किया जाय,और वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाय। सबका साथ- सबका विकास के सरकार के मूल मन्त्र के साथ गांवों का समग्र विकास किया जाए। केशव प्रसाद मौर्य आज अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए डैस बोर्ड पर ग्राम्य विकास विभाग के विवरण अपडेट रखें जांय। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुखो व खण्ड विकास अधिकारियों की माह में कम से कम एक बार बैठक मुख्य विकास अधिकारी/जिला अधिकारी की अध्यक्षता में करायी जाय। खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुखो के साथ समन्वय व तारतम्य बनाकर विकास योजनाओं को अमली जामा पहनायें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को अनुमन्य सभी सुविधाएं जैसे, नि:शुल्क गैस कनेक्शन, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, 90/95दिन की मनरेगा से मजदूरी, आयुष्मान कार्ड आदि की सुविधाएं हर हाल में दिलायी जांय। इसके लिए विभाग में एक पोर्टल बनाया जाय और उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों को अनुमन्य सुविधाओं/पैरामीटर्स का उल्लेख किया जाय, ताकि यह आसानी से पता चल सके, कि सबको अनुमन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवास योजना में किसी पात्र को अपात्र किया गया या किसी अपात्र को पात्र किया गया तो सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।बैठक में अपर मुख्य सचिव ,ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार , ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी , उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानुचंद गोस्वामी ,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी इंदुमती, ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गांवों में सड़कों एवं नालियों के साथ पार्को का सौन्दर्यीकरण करें-केशव प्रसाद मौर्य