Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राजनीति नेत्रहीन को भी चश्मदीद बना देती है बाबा की पुलिस-संजय सिंह

नेत्रहीन को भी चश्मदीद बना देती है बाबा की पुलिस-संजय सिंह

166

आप के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मेरठ के लिसाड़ी गेट पुलिस की करतूत पर सरकार को घेरा,ये बाबा की पुलिस है, नेत्रहीन को भी चश्मदीद बना देती है।

महेंद्र सिंह

लखनऊ। यू0पी0 पुलिस अपनी बेलगाम कार्यप्रणाली के कारण एक बार फिर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के निशाने पर है। मेरठ में एक मीट कारोबारी को जानलेवा हमले के मामले में फंसाते हुए वहां की लिसाड़ी गेट पुलिस ने ना सिर्फ फर्जी मुकदमा दर्ज किया बल्कि नेत्रहीन को चश्मदीद बनाकर उसके बयान भी दर्ज कर दिया। पुलिस की इस करतूत पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने ट्वीट कर तंज किया- ‘ये बाबा की पुलिस है, नेत्रहीन को भी चश्मदीद बना देती है।’


संजय सिंह योगी सरकार में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार और पुलिस पर हमलावर हैं। अबकी बार मेरठ पुलिस अपनी कारगुजारी के कारण उनके निशाने पर है। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के ट्वीट के बाद प्रदेश कार्यकारिणी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तैयारी में जुट गई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में विधि प्रकोष्ठ के साथियों से चर्चा के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पीड़ित को इंसाफ दिलाने के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी ।