Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव Ayodhya’s Deepotsav will be grand

भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव Ayodhya’s Deepotsav will be grand

231

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 अक्टूबर 2022 को छठवे दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों/एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डलों द्वारा स्वेच्छा से दीप प्रज्जवलन/रंगोली आदि के लिए चौराहा लिये गये है, जो स्वागत योग्य है। इससे यह प्रदर्शित होता है कि नगरवासी छठवे दीपोत्सव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कुल 51 सामाजिक संगठनों/एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डलों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों जिसमें निवास अग्रवाल मारवाड़ी भवन वजीरगंज, सजन अग्रवाल शाने अवध होटल के पास निगर निगम का जे0सी0 पार्क,पीयूष सिंघल पुष्पराज चैराहा, उत्तम बंसल अग्रसेन चैक गुदड़ी बाजार, डा0 हरिओम यादव लाॅन अयोध्या लाॅन सरयू मैसेनिक लाॅज दैनिक जागरण तिराहा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहादतगंज हनुमानगढ़ी, चन्द्र प्रकाश गुप्ता व्यापार मण्डल नगर क्षेत्र, निरंकार सिंह होटल एसोसिएशन कृष्णा पैलेस होटल, गगन चैपड़ा गीता होण्डई सहादतगंज बाईपास, नीरज सिंघल रोटरी क्लब ग्रेटर फतेहगंज चौराहा, अर्जुन सिंह सिक्ख समाज रीडगंज चैराहा, मनीष गोयल मारवाड़ी वजीरगंज चौराहा, विनय पटेल कोहिनूर पैलेस, सुरेश मिततल गल्ला बाजार मण्डल रामजानकी मंदिर फतेहगंज, अवि आनन्द अध्यक्ष कमिष्ट ड्रग एसोसिएशन रिकाबगंज चैराहा,जयशंकर श्रीवास्तव साहबगंज सीतापुर आई अस्पताल चौराहा रीडगंज, राम जानकी मंदिर साहबगंज, साकेत प्रेस तिराहा, अयोध्या फैजाबाद बस एसोसिएशन डीएम आवास चैराहा, ट्रक एसोसिएशन अग्रसेन चैक नाका, ज्ञान केसरवानी मकबरा तिराहा, टैक्सी टैम्पो एसोसिएशन टी0वी0 टाॅवर चैराहा, एल0पी0जी0 एसोसिएशन दूरदर्शन चैराहा नियावां, अखिल भारतीय चाणक्य परिषद गांधी पार्क सिविल लाइन, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति समस्त दुर्गा पूजा पण्डाल स्थल/अग्रसेन चैक नाका, उद्योग व्यापार मण्डल नाका हनुमानगढ़ी तिराहा सहित कुल 51 सामाजिक संगठनों/एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डलों द्वारा स्वेच्छा से चैराहों पर दीप प्रज्जवलित करायेंगे।

अयोध्या में आयोजित हो रहे छठे दीपोत्सव को भव्यता एवं मनोरंजन बनाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार एवं सूचना निदेशक शिशिर द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर एलईडी की स्थापना दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण इन एलईडी पर की जायेगी, जिससे कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु लुप्त उठा सकते है और कोविड 19 वैश्विक महामारी एवं संचारी रोगों को दृष्टिगत रखते हुये एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न एकत्रित हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के रामघाट चौराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चौराहा, उदया चौराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चौक बाजार, फतेहगंज चौराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चौराहा, रायबरेली रोड चौराहा, देवकाली बाईपास चौराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चैराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चौराहा एवं हनुमानगढ़ी चौराहा अयोध्या कैंट में एलईडी स्थापित की जायेगी तथा अयोध्या में नगर निगम, साकेत पेट्रोल पम्प, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है उसको भी सूचना निदेशक ने दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से चलाने हेतु निर्देश दिया था, इस पर पूरे दीपोत्सव के कार्यक्रम को प्रसारित किया जायेगा। साथ ही साथ सूचना निदेशक ने यह भी बताया है कि दीपोत्सव के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य महत्वपूर्ण चैनलों द्वारा किया जायेगा। इस हेतु अंतिम रूप से कार्यरूप देने की कार्यवाही जारी है। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित एलईडी बैन व डिस्प्ले बोर्डो को सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुये उच्चाधिकारियों, मजिस्टेªट व पुलिस मजिस्टेªटों के निर्देशों पर स्थान परिवर्तित किया जा सकता है।