Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या आसिफ खान बनाये गए एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष

आसिफ खान बनाये गए एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष

241

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी

भेलसर(अयोध्या) – पंचायत चुनाव व आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां विस्तार व संगठन को मजबूत करने में लगी है।इसी कड़ी में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में मोहल्ला पूरे खान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे रुदौली के मोहल्ला मलिकजादा निवासी आसिफ खान को एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


जिलाध्यक्ष शाहनवाज़ शमीम सिद्दीकी ने आसिफ खान को नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुवे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आसिफ खान पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे और नगर में पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।आसिफ खान ने जिलाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुवे कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौपी है उस विश्वास को कायम रखूंगा।इस मौके पर शेर अफगन,तुफैल अहमद,तसब्बि खान,ताबिश अंसारी,राशिद खान,हाफिज जलीस आदि ने आसिफ खान को नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी का इज़हार करते हुवे मुबारकबाद दी।