Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक

आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक

65
आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक
आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक
राकेश यादव
राकेश यादव

आशियाना में गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला। आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवकों का कोई सुराग। 20 दिन पहले घरों के बाहर खड़ी कारों में की थी तोड़फोड़। आशियाना के एलडीए सेक्टर एल और सेक्टर जे में हुई थी घटनाएं। आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक

लखनऊ। एलडीए सेक्टर एल और आशियाना के सेक्टर जे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले युवक अभी भी आशियाना पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक उपद्रवी युवकों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। पीड़ितों ने घटना के अगले दिन सुबह थाने पहुंचकर मामले की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना क्षेत्र के इन इलाकों में शराबी युवकों ने जमकर हंगामा काटा था। शराब के नशे में धुत युवकों ने घरों के बाहर खड़े चारपहिया वाहनों (कारों) के लाठी डंडों और पत्थरों से शीशे तोड़ दिए।

गौरतलब है कि बीती 31 दिसंबर की मध्य रात्रि कुछ शराबी युवकों ने एलडीए सेक्टर एल में आदर्श हॉस्पिटल के बगल वाली गली में घरों के बाहर खड़े चारपहिया वाहनों को निशाना बनाया। नशेड़ी युवकों ने इस गली में खड़ी कई कारों के लाठी और पत्थर मारकर शीशे, बोनट इत्यादि को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। कारों को क्षतिग्रस्त करने का यह मामला यहीं पर नहीं थमा। इसके बाद युवकों ने एलडीए सेक्टर एल के निकट स्थित आशियाना सेक्टर जे में एसबीआई एटीएम के बगल से जाने वाली गली में खड़ी स्कॉर्पियो कार में भी तोड़फोड़ की। शराबियों ने पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की माने ने इन शराबी युवकों ने इन क्षेत्रों में करीब 58 वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

सुबह जब लोग सोकर उठे और बाहर निकले तो अपनी टूटी गाड़ियां देखकर भौचक्के रह गए। एक दूसरे से जानकारी करने पर पता चला कि सिर्फ उन्हीं की नहीं कई और भी गाड़ियों को लाठी डंडों और पत्थरों से नुकसान पहुंचाया गया है। लोग इसकी शिकायत करने बंगला बाजार और किला मोहमदीनगर पुलिस चौकी पहुंचकर उपद्रवियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। पुलिस ने पीड़ितों को आश्वासन देकर वापस कर दिया। स्थानीय लोगों बताया था कि सीसीटीवी फुटेज में चार पांच नकाबपोश युवक तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते दिखाई पड़े है।

यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह ने हाल ही में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शराबियों की धरपकड़ करने और उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। इस घटना को हुए करीब 20 दिन बीत गए लेकिन आशियाना पुलिस अभी तक किसी उपद्रवी युवक को पकड़ नहीं पाई है। इस घटना ने आशियाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। उधर इस संबंध में जब आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में एक एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हो पाई है। आशियाना पुलिस को नहीं मिला उपद्रवी युवक