दबंग ने पत्रकार की जमीन पर किया कब्जा

44
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

धनंजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बढ़ गए कि मान्यता प्राप्त पत्रकार की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। न कार्रवाई का डर और न कानून का।‌ इन दबंगों के सामने फिलहाल पुलिस नतमस्तक ही दिख रही है। बताते चलें कि जनपद के तेज तर्रार डीएम के सख्त आदेश के बावजूद दबंगई के दम पर दूसरे की खाली जमीनों पर दिनदहाड़े कब्जा कर रहे हैं। पत्रकार की जमीन पर दबंग कब्जा

ताजा मामला बाराबंकी के ग्राम हड़ौरी परगना देवा तहसील नवाबगंज बाराबंकी का है। जहां मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेन्द्र कुमार दुबे ने 400 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। सुरेंद्र दुबे के अनुसार बाराबंकी जिले के गदिया चौकी अंतर्गत राम स्वरूप विश्वविद्यालय के सामने वर्ष 2015 में आर संस एसोसिएट से एक प्लाट जिसका गाटा सं०0 413 क्षेत्रफल 37.16 वर्गमीटर स्थित ग्राम हड़ौरी, परगना देवां, तहसील नवाबगंज, जनपद वाररावंकी बैनामा कराया था। जिसकी दाखिल खारिज 03 अक्टूबर 2015 को प्रार्थी के नाम हो गया। उसी समय प्लाट पर बाउण्ड्री कराकर कब्जा भी कर लिया था और लगातार आता जाता रहा। लेकिन विगत लगभग दो माह से व्यस्तता के कारण प्लाट की देखरेख नहीं कर पाया। दिनांक 09 अप्रैल 2025 को अचानक जब अपने प्लाट पर पहुँचा तो देखा कि दीवार तोड़कर उसी पर दीवार खडी कर दी गयी है। उस पर कब्जा करने वाले ने अपना नाम राधे श्याम सिंह, विश्वनाथ सिंह और विजय सिंह जिस पर मो0 7785953060 लिखा है। जब लिखे गए मोबाइल नंबर पर बात किया तो राधेश्याम सिंह ने कहा की जमीन हमारी है हमे पैसा दो जमीन कब्जा कर लो। सुरेन्द्र दुबे के अनुसार करीब दो माह पूर्व मै और मेरे साथी उपेन्द्र दीक्षित जिनका प्लाट मेरे साथ ही है।

जब हम लोग अपना प्लाट देखने गये थे तो पहले से मौजूद हडौरी निवासी विजय कुमार ने कहा कि दोनो प्लाट हम को दे दो उचित दाम दे देगें। तब मैं और उपेन्द्र दीक्षित ने प्लाट देने से मना कर दिया और देख रेख कर के वापस लौट गये। दिनांक 09 अप्रैल 2025 लगभग प्रातः 7:10 बजे जब सुरेन्द्र दुबे अपने प्लाट पर पहुँचे तो वहां कब्जा देख कर दंग रह गया। उसी समय पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। सुरेन्द्र कुमार दुबे ने जिले के एसपी से मिलकर न्याय दिलाने के साथ साथ ऐसे भूमाफियों पर सख्त कार्यवाही का निवेदन किया है। भू माफियाओं के बढ़ते हौसलों को देख जिले के पत्रकारों में रोष है। प्रशासन को ऐसे निरंकुश भू-माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिले के तेज तर्रार डीएम ने भू माफियाओं पर नकेल कस रखी है। पत्रकार ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकार की जमीन पर दबंग कब्जा