
प्रयागराज। थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार मिश्रा निवासी बिहका उर्फ पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को 02 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व 08 अदद देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
प्रयागराज। थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार मिश्रा निवासी बिहका उर्फ पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को 02 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व 08 अदद देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
मानव मन भावनाओं का अथाह सागर है।प्रतिपल उठती भावुक लहरें एक नये मंथन को जन्म देती हैं, एक नये विचार का आविर्भाव करती हैं। 'मेरी अभिव्यक्तियाँ' भावनाओं के मंथन को शाब्दिक रूप मे व्यक्त कर पाने का एक प्रयास है....
Copyright © All rights reserved Nishpakshdastak