नवोदय विद्यालय में 31 जनवरी तक करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा हेतु 31 जनवरी तक करें आनलाइन आवेदन।
प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतापगढ़ में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 6 में 80 सींटों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क आनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। उन्होने पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि विद्यार्थी प्रतापगढ़ जिले का निवासी हो एवं शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रतापगढ़ जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा-5 में अध्ययनरत हो।
READ MORE –बहराइच बनेगा विकास मॉडल
प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शिक्षण सत्र में अध्ययनरत रहे हो तथा सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा-3 एवं 4 उत्तीर्ण की हो तथा 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच जन्म हुआ हो (दोनो दिवस शामिल)। परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 (शनिवार) निर्धारित की गयी है। आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर सकते है। अधिक जानकारी के लिये हेल्प डेस्क नम्बर 6394664112, 9631517766, 9450547858, 8896344949 एवं 9415348612 पर सम्पर्क कर सकते है।
नवोदय विद्यालय में 31 जनवरी तक करें आवेदन