Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन योजना का उठाये लाभ, 28 फरवरी तक करें आवेदन

दिव्यांगजन योजना का उठाये लाभ, 28 फरवरी तक करें आवेदन

193

दिव्यांगजन मोटराइज्ड/बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल योजना का उठाये लाभ, 28 फरवरी तक करें आवेदन।

प्रतापगढ़ – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल प्राप्त करने हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांगजन आवेदन कर सकते है जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक हो। दिव्यांगता मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी, स्ट्रोक, सेरेबल पालिसी हीमोफीलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो, उसकी दृष्टि अचछी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का हिस्सा (भाग) स्वस्थ हो। उन्होने बताया है कि सम्बन्धित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण को संचालित करने में सक्षम हो, 80 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग हो, आय रूपया 180000 से अधिक न हो व जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निर्धारित अनुदान रूपया 25000 के अतिरिक्त आने वाले व्यय के भार को स्वयं वहन कर सकते है वह दिनांक 28 फरवरी 2021 तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल हेतु निर्धारित वेबसाइट www.hwd.uphq.in पर आनलाइन आवेदन कर, आवेदन पत्र समस्त आवश्यक संलग्नक सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।