SIR फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक

67
SIR फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक
SIR फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक

एसआईआर फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक। आशियाना क्षेत्र के सेंट्रल अकादमी केंद्र पर ढूंढे नहीं मिल रहे बीएलओ। मतदाताओं की मदद करने के बजाए मीटिंग में जाने को बेताब दिखे बीएलओ। SIR फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश सरकार एसआईआर को लेकर जितनी गंभीर है वहीं बीएलओ इस काम को कराने में खूब लापरवाही बरत रहे है। एसआईआर फार्म जमा करने के लिए आशियाना क्षेत्र में बीएलओ ढूंढे नहीं मिल रहे है। मजे की बात यह है कि एसआईआर फॉर्म जमा करने गए आवेदकों के बीएलओ फोन तक नहीं उठा रहे है। यह नजारा बुधवार को आशियाना स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल में देखने को मिला। इस केंद्र पर एसआईआर फार्म जमा कराने को लेकर आवेदक इधर उधर भटकते नजर आए। बीएलओ नहीं मिलने की वजह से कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार, एलडीए सेक्टर एल, सेक्टर के और सेक्टर के वन के आवंटियों का मतदान साथ आशियाना सेक्टर के स्थित सेंट्रल अकादमी बनाया जाता रहा है। इस मतदान स्थल पर इन इलाकों के लोगों के एसआईआर फार्म जमा करने का केंद्र बनाया गया है। बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जब यह संवाददाता केंद्र पर हाल चाल लेने के लिए पहुंचा तो अजब गजब नजारा देखने को मिला। स्कूल के मुख्य गेट से प्रवेश करने बाद बाए ओर पांच छह कुर्सियां और दो टेबल लगी हुई थी। कुर्सियों पर एक महिला और तीन पुरुष (बीएलओ) विराजमान थे। महिला बीएलओ के पास एक महिला अपना एसआईआर फार्म भरवाने की मशक्कत में लगी हुई थी। पुराने दस्तावेजों के साथ आई महिला का नाम सूची में मिल नहीं रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद इस महिला को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

इसी दौरान करीब 60 की उम्र पार कर चुके एक बुजुर्ग प्रवेश करते हैं और पूछते है कि राजकुमार जी कौन है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अभी यही पर थे गोल मार्कट स्थित निर्वाचन कार्यालय गए होंगे। इस बुजुर्ग ने कई बार बीएलओ राजकुमार को फोन मिलाया लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी फोन नहीं उठा। इसी दौरान हाथों में फार्म छह लेकर जमा करने आए एक व्यक्ति ने पूछा कि यह फॉर्म किसके पास जमा होगा। मौके पर मौजूद बीएलओ व्यक्ति को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसी दौरान एलडीए सेक्टर एल से सरदारजी आए। उन्होंने मौजूद बीएलओ से बोला कि वह गोरखपुर रेलवे में तैनात थे, रिटायर होने के बाद उन्होंने यहां मकान बनवाया है। उन्हें मतदाता बनने का फार्म जमा है। मौजूद बीएलओ ने एक दूसरे से पूछा कि एलडीए सेक्टर एल किसके पास है।

उन्होंने बताया कि वह है नहीं कल आना आज तीन बजे हमारी गोल मार्केट स्थित निर्वाचन कार्यालय पर मीटिंग बुलाई गई है हम सभी को वही पहुंचना है। हकीकत यह देखने को मिली कि एसआईआर को लेकर मतदाता तो काफी सक्रिय दिखे लेकिन बीएलओ को सहयोग नहीं मिलने की वजह से लोगों को निराश होकर बैरंग वापस होने को मजबूर होना पड़ रहा है। मालूम हो कि एसआईआर फार्म जमा करने की कल अंतिम तारीख (11 दिसंबर) है। केंद्र पर तैनात किए गए बीएलओ का यही रवैया रहा तो सैकड़ों की संख्या में लोगों को एसआईआर फार्म जमा करने से वंचित रह जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। SIR फॉर्म जमा करने के लिए भटक रहे आवेदक