Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अन्त्योदय कार्डधारक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवायें-जिला पूर्ति अधिकारी

अन्त्योदय कार्डधारक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवायें-जिला पूर्ति अधिकारी

254

प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने जनपद के सभी अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया है कि वर्तमान में अन्त्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाया जा रहा है, जो निःशुल्क है। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायतवार आरोग्य मित्र/बी0एल0ई0 के द्वारा उचित दर विक्रेता के यहां कैम्प लगाया जा रहा है। अन्त्योदय कार्डधारक अपने उचित दर विक्रेता से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित तिथि को कैम्प में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

जनपद प्रतापगढ़ मे संचालित सभी जन सेवा केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। यदि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु, कोई शुल्क, कहीं मांगा जा रहा हो तो उसकी शिकायत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक, अपने उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी, कार्यालय में कर सकते है। सभी अन्त्योदय कार्डधारकों से अपील की जाती है कि वह अतिशीघ्र अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप उन्हे लाभ प्राप्त हो सकें।