
शहर के कई स्थानों का भ्रमण कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियों से कराया रूबरू।भाजपा को सबक सिखाने के लिए सूबे का युवा बेताब।
राजधानी लखनऊ में सपा नेता अनिल यादव अपने सहयोगीयों के साथ वोट फॉर अखिलेश कैंपेन के तहत लोगों से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी से जुड़ने व समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान केकेसी सपा कैंप कार्यालय से निकलकर चारबाग आलमबाग कनौसी पारा कृष्णानगर क्षेत्र क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मुलाकात करते हुए सपा को जिताने के लिए अपील किया सपा नेता अनिल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की पीड़ा समाजवादी समझते हैं सपा सरकार में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए गए थे लाखों की संख्या में सरकारी नौकरियां युवाओं के लिए लाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार में जन विरोधी नीतियों के चलते आज का युवा दर-दर ठोकरें खाने के लिए भटक रहा है और उसे रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगने में अधिकतम 15 दिन ही बचे हैं और भाजपा सरकार लेखपाल भर्ती की घोषणा करती है। बताओ यह भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में कितने लेखपाल पदों पर भर्ती करवा सकती है यह मात्र युवाओं से छलावा है सपा सरकार ने किसानों के लिए दुग्ध प्रोजेक्ट को बढ़ावा हस्तशिल्प विकास निगम की स्थापना प्रदेश में सातवें मेडिकल कॉलेज 108,102 एंबुलेंस का निशुल्क संचालन वृद्धा पेंशन योजना बेटियों की शादी के लिए अनुदान सस्ते आवास अपराध नियंत्रण के लिए स्थानों को दी गई 56 गाड़ियां 50 जरूरी चीजों से बैठ की माफी सहित ढेरों योजनाएं व समाजवादी सरकार मैं जनता के हित में चलाई गई थी कार्यक्रम में मौजूद में रहने वाले लोगों में विजयपाल सिंह यादव राजीव यादव राजा राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू अविनाश गुप्ता अमन गुप्ता अविनाश जोशी प्रीत पांडे सुरेश यादव नागेंद्र यादव सुधीर भारती विजय संकल्प नीरज सहित कई कार्यकर्ता व सहयोग मौजूद रहे।

























