Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कोविड से अभिभावक की मृत्यु पर एमिटी देगी छात्र को मदद्

कोविड से अभिभावक की मृत्यु पर एमिटी देगी छात्र को मदद्

192

चंद्रशेखर वर्मा

लखनऊ- कोविड संक्रमण के चलते अपने अभिभावकों की मृत्यु का दंश झेल रहे अपने विद्यार्थियों की मदद् को एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश आगे आया है।


एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. असीम चौहन ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, एमिटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों में एक या दोनों की, कोविड संक्रमण से मृत्यु की दशा में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश अपने विद्यार्थी के पूरे कोर्स की फीस प्रायोजित (स्पान्सर) करेगा।


एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेश्वर ने कहा कि, कोविड महामारी के इस दौर से हम एक दूसरे का साथ देकर ही निपट सकते हैं। एमिटी परिवार अपने विद्यार्थियों के साथ हर तरह से खडा है। उन्होंने कहा कि, हम इस सूचना को हर संभव माध्यम से अपने छात्रों तक पहुंचा रहे हैं ताकि सभी ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को समय से सहायता मिल सके।