अमिताभ ठाकुर ने सरकार को आंदोलन की दी चेतावनी

132
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती
डीजीपी दफ्तर नहीं जाने देने को हाईकोर्ट में चुनौती

नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण और भाजपा सांसद महेश शर्मा प्रकरण पर पूर्व आई जी व नवगठित अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।उन्होंने कहा है कि शासन प्रशासन ने श्रीकांत त्यागी मामले को गंभीरता से न लेकर पहले तो कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब मीडिया में शोर-शराबा हुआ तब चाहे उसके परिवार की महिलाओं को थाने पर लाना हो या फिर उनके घर की पानी व बिजली का कनेक्शन काट देना हो, किसी के भी साथ इस तरह की कार्यवाही न सिर्फ नियम विरुद्ध व निन्द्नीय है बल्कि आपराधिक भी है।

आधिकार सेना किसी भी नागरिक के साथ हुये उत्पीड़न का विरोध करती है वह व्यक्ति चाहे किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या पार्टी का हो।दूसरी ओर भाजपा सांसद महेश शर्मा द्वारा पुलिस कमिश्नर को सार्वजनिक रूप से गाली दिए जाने के मामले में शासन प्रशासन ने अब तक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।उन्होंने ऐलान किया है कि इन दोनों मामलों में अगर शासन-प्रशासन शीघ्र ही विधिक कार्यवाही नहीं करता है तो आधिकार सेना आंदोलन करेगी।