लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल शनिवार 22 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। श्री शाह कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे। श्री शाह कल शनिवार दोपहर 02ः30 बजे कैराना पहुचेगें और दोपहर 02ः45 बजे चुनाव आयोग की गाइडलाईन का पालन करते हुए घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं दोपहर 03ः15 बजे शामली के होटल ओरचिड में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।श्री शाह सायं 05ः15 बजे मेरठ के होटल गॉडविन में मेरठ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी कल शनिवार, 22 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।श्री नड्डा कल दोपहर 01ः00 बजे बिजनौर पहुंचेगें और दोपहर 01ः30 जेबीएस रिसार्ट बाईपास रोड़, बिजनौर में बिजनौर, नगीना मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष कल दोपहर 03ः00 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर के गजरौला निवास पर अमरोहा, मुरादाबाद व मेरठ विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें।