फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल

23
फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल
फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल

49 साल की हो चुकी एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल की एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर जबर्दस्‍त वायरल हुई जिसमें वो एक शख्स के साथ काफी कोजी नजर आ रही हैं।खबरों की माने तो फोटो में अमीषा के साथ जो शख्स नजर आ रहे हैं वह करोड़पति बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला हैं। फोटो में अमीषा उम्र में 19 साल छोटे निर्वाण की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही अमीषा पटेल इस फोटो को लेकर फिर से खासी सुर्खियों में हैं। फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल

अमीषा पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रही है। जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक शख्स नजर आ रहा है। शख्स का नाम निर्वाण बिड़ला है। जो एक करोड़पति बिजनेसमैन हैं। फोटो में अमीषा निर्वाण की गोद में बैठी नजर आ रही है। एक ऐसा दौर था जब अमीषा पटेल का नाम उनसे 8 साल बड़े विक्रम भट्ट से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर 5 सालों तक चला था। फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विक्रम भट्ट के साथ रिश्ता रखना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ साल 2000 में रिलीज फिल्‍म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था। दर्शकों को दोनों की ऑन स्‍क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।’कहो ना प्यार है’ (2000) के बाद अमीषा की दूसरी फिल्‍म ‘गदर एक प्रेम कथा’ (2001) तो और भी बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्‍म में उनके व्‍दारा निभाया गया सकीना का किरदार हर किसी को खूब पसंद आया। लेकिन उसके बाद ‘क्रांति’ (2002) ‘क्‍या यही प्‍यार है’ (2002) और ‘आप मुझे अच्‍छे लगने लगे’ (2002) जैसी उनकी फिल्‍में नहीं चलीं। उसी साल आई ‘हमराज’ (2002) ने अवश्‍य बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की। लेकिन उसके बाद उन्‍होंने जो भी फिल्‍म की, उसने ऑडियंस को निराश ही किया।  

अमीषा के करियर में जबर्दस्‍त डाउन फाल आता गया। इस बीच उन्‍होंने कुछ तेलुगु फिल्‍में भी कीं लेकिन  वहां भी उनकी दाल नहीं गली। इस तरह अमीषा के करियर में एक लंबी खामोशी छाई रही। लेकिन पिछले साल ‘गदर 2’ (2023) की जबरदस्त सफलता ने अमीषा पटेल के फिल्मी करियर में एक नई जान फूंक दी। इसके साथ ही अमीषा एक बार फिर लाइम लाइट में आ गईं। निर्वाण बिड़ला के साथ नाम जुड़ने के पहले भी अमीषा पटेल का नाम फिल्‍म मेकर विक्रम भट्ट, लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कानव पुरी, नेस वाडिया और प्रोड्यूसर कुणाल गूमर के साथ भी जुड़ चुका है।   फिर से सुर्खियों में हैं अमीषा पटेल